लगी आग चार अन्य गंभीर घायल, मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल
लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे नारायणपुर डीह गांव के पास तेज रफ्तार ब्रीजा कार ने सड़क किनारे खड़ी वैगन आर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ तेज धमाका हुआ और दोनों कारें आग की लपटों में घिर गईं। इस हादसे में पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।
एएसपी दक्षिण ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में एक का नंबर गाज़ियाबाद और दूसरे का दिल्ली का है। वैगन आर कार में पति-पत्नी और उनके चार बच्चे सवार थे । वे पानी पीने के लिए कार रोककर बाहर निकले ही थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार ब्रीजा ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में मऊ के घोसी क्षेत्र स्थित खानपुर निवासी गुलिश्ता (49) पत्नी जावेद अशरफ, पुत्रियां समरीन (22), इल्मा (12), इश्मा (6) व पुत्र जियान की मौत हो गई। खानपुर घोसी निवासी जीशान पुत्र गफ्फार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे लोग 20 मीटर दूर जाकर गिरे । स्थानीय लोगों ने फौरन दौड़कर बचाव कार्य शुरू किया और पांच लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने तथा राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे में घायल दो लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों में कुल नौ लोग सवार थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
यह भी पढ़ें : संसद सत्र : घुसपैठिये नहीं तय कर सकते कौन बनेगा का देश का पीएम-सीएम : अमित शाह
