शाह ने कांग्रेस–राजद पर साधा निशाना : गाली भरी भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र को कलंकित करने वाला

BJP, Amit Shah, JP Nadda Slams Congress Over Abusive Slogans Against PM Modi Mother in Bihar, Amit Shah, Rahul Gandhi, Congress, PM Modi, Bihar, abusive slogans, mother, condemnation, BJP, अमित शाह, राहुल गांधी, कांग्रेस, पीएम मोदी, बिहार, अपमानजनक नारे, माता, निंदा, भाजपा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में कांग्रेस और राजद की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी दिवंगत माताजी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी की निंदा की।शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने गुजरात के मुख्यमंत्री काल से ही मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है, लेकिन अब उन्होंने सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं।

गुरुवार को अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर भी साझा किए बयान में कहा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।

यह भी पढ़ें : 50 फीसदी टैरिफ के बाद भी ट्रंप की मांगों पर कोई समझौता नहीं करेगा भारत

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।

यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह हर मां, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय : योगी आदित्यनाथ

Related posts