एफपीआई ने सिर्फ चार सत्रों में शेयरों से 10355 करोड़ निकाले

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया के कई देशों पर जवावी शुल्क लगाए जाने का असर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियों पर भी पड़ा है। एफपीआई ने पिछले चार कारोवारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार से 10,355 करोड़ पये निकाले है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 21 मार्च से 28 मार्च तक छह कारोवारी सत्रों में एफपीआई ने भारतीय बाजार में 30,927 करोड़ रुपये डाले थे। इस प्रवाह की वजह से मार्च महीने में उनकी कुल निकासी घटकर 3,973 करोड़ रुपये रही है।

इससे पहले फरवरी में, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयरों से 34,574 करोड़ रुपये निकाले थे, जवकि जनवरी में उनकी निकासी 78,027 करोड़ रुपये रही थी। वीडीओ इंडिया के भागीदार और लीडर, एफएस टैक्स एवं नियामकीय सेवाएं मनोज पुरोहित ने कहा कि आने वाले दिनों में वाजार भागीदारों की निगाह अमेरिकी शुल्क के दीर्घावधि के प्रभाव और भारतीय रिजर्व वैक (आरवीआई) की इस सप्ताह होने वाली मौद्रिक समीक्षा बैठक पर रहेगी। वाजार उम्मीद कर रहा है कि केंद्रीय वैक रेपो दर में कटौती करे।

उन्होंने कहा कि ये घटनाक्रम आगामी दिनों में निवेश रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने पिछले चार कारोवारी सत्रों (एक अप्रैल से चार अप्रैल तक) तक भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 10,355 करोड़ रुपये निकाले है। इसके साथ ही, 2025 में अवतक एफपीआई की कुल निकासी 1.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन बॉन्ड से जुटाएगा 6000 करोड़ रुपये

Related posts