यूनुस से मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की हो गहन जाँच
बैंकॉक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ बैठक में वहां हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंताओं को रेखांकित किया । मोदी ने साथ ही उम्मीद जताई कि वांग्लादेशी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के मामलों की गहन जांच सहित उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। दोनों नेताओं नेवंगाल की खाड़ी वहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (विम्सटेक) समूह के नेताओं की शिखर बैठक से इतर यह मुलाकात की।
पिछले वर्ष अगस्त में वांग्लादेश की की वांग्लादेश के शीर्ष नेतृत्व से यह पहली मुलाकात थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने यूनुस-मोदी की वैठक के वारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से संबंधित भारत की चिंताओं को रेखांकित किया। मिस्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि वांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के सभी मामलों की गहन जांच सहित उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ।
विदेश सचिव ने वताया कि बैठक बैंकॉक में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी आह्वान किया कि माहौल खराव तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ किये जाने के वाद किसी भी वयानवाजी से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें:अमेरिका ने भारत पर शुल्क 27 से घटाकर 26 प्रतिशत किया