गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की हत्या में फरार पशु तस्कर जुबैर मुठभेड़ में मारा गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। इस कार्रवाई में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान रामपुर के शहर कोतवाली मोहल्ला मर्दान खां का जुबैर उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वह आठ साल से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त था। बीते 15 सितंबर को जुबैर अपने साथियों के साथ गोरखपुर जिले के पिपराइच गांव में चोरी के इरादे से पशुओं को वाहनों में लाद रहा था।। इस दौरान लोगों की नींद खुल गई और तस्करों पकड़ने के लिए दौड़े।

उनका पीछा कर रहे छात्र दीपक गुप्ता को तस्करों ने डीसीएम में पकड़कर बैठा लिया। गांव से कुछ दूर ले जाकर उसे फेक दिया था। सिर पर चोट लगने से छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए एक तस्कर को बहुत मारा। बीच बचाव करने आई पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के आक्रोश के शिकार हुए। इसमें कई लोग चोटिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में दीपोत्सव : 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने मामले को संभाला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर भागे बदमाशों की तलाश कर रही थी। उनमें कुछ बदमाशों पर पर इनाम भी घोषित किया गया था। शुक्रवार रात गोरखपुर एसटीएफ और रामपुर पुलिस को जुबैर की लोकेशन रामपुर इलाके मे मिली थी।

मंडी समिति जाने वाली रोड पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें उपनिरीक्षक राहुल जादौन और सिपाही संदीप घायल हो गये। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुबैर भी घायल हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया

एसपी के मुताबिक, जुबैर के खिलाफ़ गोरखपुर, बलरामपुर समेत कई जिलों के थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं । बलरामपुर में पहला मुकदमा 2024 में दर्ज हुआ था। उसके भाईयों में उबैद पर 24, जैद 6 और सालिब उर्फ तालिब आठ केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : जीएसटी में कटौती से मध्यम वर्ग को राहत: मोटरसाइकिलें 20,000 रुपये तक हुईं सस्ती, बाज़ार में बढ़ी ज़बरदस्त डिमांड

Related posts