मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की जानकारी लेने मंत्री अनिल राजभर और प्रमुख सचिव डॉ. एम् के शन्मुगा सुन्दरम पहुंचे हैदराबाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए खुशखबरी है। श्रम चिकित्सा सेवाओं को लेकर योगी सरकार वाकई गंभीर है। सुधार की गुंजाइश को लेकर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री के नेतृत्व में प्रमुख सचिव सहित कई अफसरों के एक दल ने हैदराबाद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और वहां की चिकित्सा सेवाओं को परखा। वहां की सेवाओं और व्यवस्थाओं को देखकर इस मॉडल को यूपी में लागू करने का योगी सरकार ने मन बना लिया है। वाराणसी में जल्द ही ईएसआईसी का आधुनिक मेडिकल कॉलेज खुलेगा जिसके लिए राज्य सरकार ने जमीन भी तलाश ली है।
हैदराबाद स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली को राज्य में लागू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को सनथनगर, हैदराबाद स्थित इस प्रतिष्ठित संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख सचिव डॉ. एम् के शन्मुगा सुन्दरम, कर्मचारी राज्य बीमा सेवा (ईएसआईएस) निदेशक सौम्या पांडे (कानपुर), विशेष सचिव नीलेश कुमार और अनु सचिव शिव सूरत भी मौजूद रहे।
कॉलेज के डीन डॉ. शिरीष कुमार चव्हाण ने मंत्री और अधिकारियों की टीम को संस्थान के शैक्षणिक, क्लीनिकल और प्रशासनिक ढांचे की विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने अस्पताल की विभिन्न यूनिटों का निरीक्षण किया, मरीजों से सीधे संवाद किया और रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाई ।
मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि हैदराबाद मॉडल को उत्तर प्रदेश में लागू करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। वाराणसी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त भूमि की पहचान कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से पूर्वाचल के लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।
प्रदेश के 10 कर्मचारी राज्य बीमा सेवा अस्पताल होंगे अत्याधुनिक

प्रमुख सचिव डॉ. एम के एस सुन्दरम ने जानकारी दी कि राज्य सरकार श्रमिकों की चिकित्सा सेवा को मजबूत करने के लिए राज्य के 10 कर्मचारी राज्य बीमा सेवा (ईएसआईएस) अस्पतालों को उन्नत करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसके तहत नई तकनीकों, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, अत्याधुनिक उपकरणों और दवा आपूर्ति जैसी सुविधाओं को सशक्त बनाया जाएगा। श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर बीमित श्रमिक और उसका परिवार अपने नजदीकी कर्मचारी राज्य बीमा सेवा अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें : मजदूरी की न्यूनतम सीमा तय : अब कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 252 रुपये प्रतिदिन