तीन हजार के ऋण घोटाले में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों पर ईडी के छापे

मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ 3,000 करोड़ के ऋण घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को कई जगह छापे मारे। इन कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ और बैंक ऋणों के अलावा कुछ अघोषित विदेशी संपत्तियां भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।

सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मुंबई में 35 से अधिक परिसरों में छापेमारी की गई। ये परिसर 50 कंपनियों और करीब 25 लोगों से जुड़े हैं। यह कार्रवाई ईडी की दिल्ली स्थित जांच इकाई द्वारा की जा रही है। ईडी सूत्रों ने बताया कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से लिये लगभग 3,000 करोड़ के ऋण के गलत इस्तेमाल के आरोपों में ये छापेमारी की गई है।

समूह की दो कंपनी ‘रिलायंस 3,000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले का है मामला पावर’ और ‘रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर’ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ईडी की कार्रवाई का उनके व्यवसाय संचालन, वित्तीय प्रदर्शन, शेयरधारकों, कर्मचारियों या किसी अन्य हितधारक पर कोई असर नहीं पड़ा है। कंपनियों ने कहा, खबरों में जो जानकारी दी गई है। वह 10 साल से भी पुरानी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड’ या ‘रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड’ के लेन-देन से संबंधित आरोपों से जुड़ी प्रतीत होती हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर : बढ़ेगा कारोबार, सस्ते होंगे सामान

Related posts