हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में भगदड़, छह की मौत, 28 घायल

haridwar-common-man-issues,Haridwar news,Mansa Devi temple stampede,Haridwar stampede deaths,Mansa Devi temple Haridwar,Pilgrim deaths Haridwar,Haridwar accident,Mansa Devi incident,Uttarakhand news,Haridwar yatra,Mansa Devi tragedy,uttarakhand new

करंट फैलने की अफवाह से हादसा, मृतकों में यूपी के चार लोग शामिल

हरिद्वार / देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा 28 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। घटना के बाद धामी ने हरिद्वार पहुंचकर घायलों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल जाना। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में सुबह नौ बजे मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा 28 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को बेहतर उपचार के लिए तत्काल ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया है जबकि शेष 23 घायलों का उपचार हरिद्वार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

मनसा देवी में हुई घटना की जानकारी के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। भगदड़ की सूचना पर हरिद्वार जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं की संयुक्त टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बचाव तथा राहत अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मंदिर से करीब १०० मीटर नीचे सीढ़ियों के पास अचानक बिजली के करंट की अफवाह फैल गयी और प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि इसी वजह से भगदड़ मच गयी। हालांकि, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हैदराबाद की तर्ज पर वाराणसी में बनेगा अत्याधुनिक ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज

हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा तथा दिल्ली के निवासी हैं। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आरुष (12), बिहार के अररिया निवासी शकल देव (18), उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी विक्की सैनी ( 18 ), उत्तराखंड के काशीपुर निवासी विपिन सैनी (18), उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के वकील सिंह और उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की शांति के रूप में हुई है। सावन का महीना होने की वजह से मनसा देवी मंदिर में इन दिनों लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही है और जिस समय यह घटना हुई। संकरे सीढ़ी मार्ग से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार मंदिर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था जिसे शाम चार बजे फिर खोल दिया गया।

राष्ट्रपति ने जताई शोक संवेदना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर कहा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग i में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ मचने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर जाने के मार्ग पर भगदड़ मचने के कारण लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की सहायता कर रहा है।

सीएम योगी ने जताया शोक, पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को उप्र सरकार द्वारा 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : तीन हजार के ऋण घोटाले में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों पर ईडी के छापे

Related posts