बागपत। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दोबारा शादी करने का सपना लेकर 69 युवतियां फॉर्म तो भर आईं, लेकिन उनका ‘दोबारा दुल्हन’ बनने का प्लान प्रशासन की पकड़ में आ गया। दरअसल, इन सभी युवतियों ने खुद को अविवाहित बताकर 60 हजार रुपये और सरकारी सामान पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
31 अक्तूबर तक आए कुल 593 आवेदनों की जब ब्लॉक स्तर पर जांच हुई, तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। सत्यापन में पता चला कि जिन 69 युवतियों ने आवेदन किया था, उनकी तो हाल ही में—सिर्फ एक या दो महीने पहले ही—शादी हो चुकी थी! सबसे ज्यादा मामले बागपत शहर से सामने आए, जहां 16 युवतियां पहले ही शादीशुदा निकलीं। बिनौली में 12 और छपरौली में 10 युवतियों के नाम भी सूची में दर्ज थे।
जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा ने बताया कि सभी 69 युवतियों को अपात्र घोषित कर उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। अब प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि भविष्य में कोई भी “सरकारी योजना की दुल्हन” बनने की कोशिश न कर सके।
यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन के पप्पू, टप्पू और अप्पू को नहीं दिख रहा विकास- सीएम योगी
