रिजर्व बैंक ने ड्यूश व यस बैंक पर लगाया 50 लाख का जुर्माना

मुंबई । भारतीय रिजर्व वैक (आरवीआई) ने नियमों के पालन नहीं करने के आरोप में ड्यूश एजी, इंडिया पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरवीआई ने शुक्रवार को वताया कि वैक ने वड़े कर्जदारों की जानकारी समय पर केंद्रीय डेटावेस में नहीं दी, जो नियमों के मुताविक जरूरी है। यह लापरवाही वैक की वित्तीय निगरानी के दौरान सामने आई, जो 31 मार्च 2024 तक की स्थिति पर आधारित थी। केंद्रीय वैक ने जांच के बाद वैक को नोटिस भेजा और जवाव मांगा कि नियमों के उल्लंघन के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। वैक के जवाव और सुनवाई के वाद आरवीआई ने पाया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है इसलिए उस पर मौद्रिक जुर्माना लगाया गया ।

रिजर्व वैक ने ग्राहकों की शिकायतों से जुड़ी जानकारी को अपने वार्षिक वित्तीय विवरणों में सही ढंग से न दशनि के आरोप में यस वैक लिमिटेड पर 29 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आरवीआई ने शुक्रवार को बताया कि यह जुर्माना वित्तीय विवरण प्रस्तुति और प्रकटीकरण से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है।

वैक के वित्त वर्ष 2023-24 की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि उसने ग्राहकों की शिकायतों के आंकड़ों को अधूरी या गलत तरह से पेश किया।केंद्रीय वैक ने निरीक्षण के वाद वैक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें पूछा गया था कि नियमों के उल्लंघन पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। वैक की ओर से जवाव और सुनवाई के दौरान दी गई दलीलों के वावजूद आरवीआई ने नियमों के उल्लंघन को सही पाया और जुर्माना लगाने का निर्णय लिया ।

यह भी पढ़ें : 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी यूपी दौरे पर राम मंदिर और वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर का करेगा दर्शन

Related posts