नई दिल्ली। नए साल से पहले रेल यात्रियों को हल्का झटका लगा है। भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के किराए में सीमित बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी। यह बढ़ोतरी जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में लागू होगी, जबकि लोकल ट्रेन और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, किराया वृद्धि बेहद सीमित रखी गई है ताकि यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधन परिचालन लागत और बेहतर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
कितनी होगी किराए में बढ़ोतरी?
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में किराया वृद्धि इस प्रकार है:
साधारण श्रेणी (जनरल क्लास):
215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
मेल/एक्सप्रेस (नॉन-एसी):
2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
एसी श्रेणी:
2 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा
यात्रियों पर कितना असर?
रेलवे का कहना है कि इस बढ़ोतरी का असर न्यूनतम रहेगा। उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर यात्रियों को कुल मिलाकर सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
राहत की बात
लोकल ट्रेन सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को इस फैसले से राहत मिली है, क्योंकि इनके किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रोज़ाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड किराया चार्ट की जानकारी अवश्य लें।
