राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप, कहा- हमारे पास सबूत, चुनाव के दौरान हो रही वोट की चोरी

Rahul Gandhi, Election Commission, Election Commission spoke on Rahul's allegation, allegation of vote theft, Exile Commission, राहुल गांधी, चुनाव आयोग, राहुल के आरोप पर बोला चुनाव आयोग, वोट चोरी का आरोप, निर्वासन आयोग

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संस्था देश के खिलाफ काम कर रही है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव के दौरान वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग इसमें सीधे तौर पर मिला हुआ है। हम इसके बारे में जल्द ही जानकारी जारी करेंगे। जिससे देश के लोगों को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव दर चुनाव उनका शक गहराता गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने जांच करवाई है। इस जांच में 6 महीने लगे हैं और हमें कुछ बहुत बड़ा मिला है, जिससे चुनाव आयोग की साख पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन में जो भी यह काम कर रहे हैं, राइट फ्राम द टॉप टू द बॉटम, आप एक बात याद रखिए आपको हम छोड़ेंगे नहीं। कुछ भी हो जाए हम छोड़ेंगे नहीं आपको, क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हो, ये राजद्रोह है और इससे कम नहीं है। आप याद रखिए आप कहीं भी हों, रिटायर्ड हों, कुछ भी हों, हम आपको ढूंढकर निकालेंगे। वहीं चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के कथित तौर पर धमकी भरे बयान कहा है कि ऐसे बेबुनियाद आरोप रोज-रोज लगाए जा रहे हैं और आयोग इनको नजर अंदाज करता है।

यह भी पढ़ें : जीएसटी: सरकार के खजाने में आए 1.96 लाख करोड़, सालाना संग्रह में 7.5 प्रतिशत का हुआ इजाफा

Related posts