अमेरिका के टैरिफ का जवाब स्वदेशी सामान खरीदने की अपील करके दिया
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
देश के पहले पीएम मित्र पार्क का किया शिलान्यास
धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्यप्रदेश के धार में कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था । हमने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया है। ये नया भारत है। ये परमाणु धमकी से नहीं डरता। हम घर में घुसकर मारते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया ।
पीएम 46 मिनट बोले। उन्होंने दोपहर 12:32 पर संबोधन की शुरुआत की और 1:18 बजे खत्म किया। पीएम ने अमेरिका के ट्रम्प टैरिफ का जवाब स्वदेशी सामान खरीदने की अपील करके दिया । उन्होंने कहा कि आप जो भी खरीदें, वो देश में ही बना होना चाहिए। उसमें देशवासी के पसीने की खुशबू और देश की माटी की महक होनी चाहिए । आप जो भी बेचें, वह देश में ही बना होना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि हर दुकान पर बोर्ड हो- गर्व से कहो -ये स्वदेशी है। मोदी ने लोगों से यह नारा भी लगवाया। उन्होंने कहा, धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं । हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। देश की मर मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था।
पीएम ने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क आधारशिला रखी। यहां खुली जीप में लोगों का अभिवादन किया। साथ ही राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार और सशक्त भारत का निर्माण होगा।
पीएम मोदी ने सिकल सेल एनीमिया को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि आदिवासियों की पीढ़ियों को बचाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने धार से 1 करोड़वां सिकल सेल कार्ड वितरित किया और जनजातीय समुदाय से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।