फिल्म ‘धुरंधर’ को आज के भारत की आवाज : आलिया

Dhurandhar movie box office,Alia Bhatt praises Dhurandhar,Dhurandhar film collection,Aditya Dhar spy thriller Dhurandhar,Bollywood box office 2025,Yash Toxic movie teaser ,Toxic teaser release,Yash birthday Toxic update,Upcoming Bollywood and South movies,Indian cinema latest news

नयी दिल्ली। आदित्य धर के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘ धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। इसी बीच आलिया ने ‘धुरंधर’ की तारीफ में एक पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और साथ ही धुरंधर को आज के भारत की आवाज बताया है। आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ नए साल की छुट्टियां मनाकर लौटी हैं।

गुरुवार को उनके प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पर धुरंधर टीम के लिए एक संदेश पोस्ट किया गया । आलिया ने फिल्म को आज के भारत की आवाज बताया और बहुत सराहना की है। सोशल मीडिया पर आलिया ने धुरंधर के लिए लिखा और साथ ही इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया । आलिया ने लिखा, यह आज के भारत की आवाज है । यह आज के भारत की पसंद है। यह इतिहास के एक अध्याय पर आधारित है । अब यह भारत के सिनेमा इतिहास का नंबर एक अध्याय बन गया है । धुरंधर को सलाम ।

यह भी पढ़ें : गंगा किनारे बसा चुनार का किला जहां रचा गया चंद्रकाता का तिलिस्म

पूरी टीम को बधाई। आपने न सिर्फ धूम मचाई, बल्कि सिनेमाघरों में फिर से रौनक ला दी । अगर पहला भाग सर्दियों में इतना कमाल कर गया, तो दूसरा भाग वसंत में क्या करेगा? वहीं फिल्म ने 35वें दिन गुरुवार को अभी त 2.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 788.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, और दानिश पैंडोर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

‘टॉक्सिक’ का खतरनाक टीजर रिलीज
नयी दिल्ली। साउथ सुपरस्टार यश अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर को फैंस और सेलेब्स से बधाइयों का तांता लग चुका है। यश ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है । यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक से आज एक्टर के 40वें बर्थडे पर बड़ा तोहफा मिल ही गया। यश के फैंस को इस तोहफे का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि बीती 7 जनवरी की शाम को फिल्म मेकर्स ने अपडेट दिया था कि 8 जनवरी की सुबह फिल्म टॉक्सिक से बड़ा अपडेट आएगा और आज यश की इस मास फिल्म के बड़े अपडेट से पर्दा हट गया है।

टॉक्सिक का खतरनाक टीजर रिलीज हो गया है। 2.51 मिनट के टॉक्सिक के टीजर ने कहर ढा दिया है। टीजर यश की एंट्री को लेकर तैयार किया है, जो बहुत ही धमाकेदार है। बता दें, यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक से अभी तक पांच एक्ट्रेस नयनतारा, कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है।

यह भी पढ़ें : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी : सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना जल्द

Related posts