फरीदाबाद पुलिस ने मस्जिदों में चलाया सर्च ऑपरेशन,पूछताछ जारी

Faridabad Police search operation,Mosque checking in Faridabad,Delhi blast investigation,Al-Falah University probe ,MBBS student detained West Bengal,Terror links investigation India,Faridabad security alert,Crime Branch and ATS operation,Jammu & Kashmir residents verification,Imams questioned Faridabad

फरीदाबाद। दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस द्वारा मस्जिदों की चेकिंग अभियान शुरु किया गया है। इस दौरान पुलिस ने डबुआ कालोनी की मस्जिद, सारन, राजीव कालोनी सहित अन्य मस्जिदों के इमाम और आस-पास के लोगों से पूछताछ की और उनका वेरिफिकेशन किया। वहीं कॉलोनियों में भी पुलिस द्वारा गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

खासतौर पर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वालों के घरों की तलाशी ले रही है। लोगों को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उधर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का एक एमबीबीएस छात्र दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया है। पुलिस को उसके आतंकियों से संबंध होने का शक हैं। इसके अलावा, दिल्ली ब्लास्ट में सीधा कनेक्शन जुडऩे के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस, गुरुग्राम एसटीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस डेरा डाले हुए हैं।

यहां से अब तक डॉ. मुजम्मिल, लेडी डॉक्टर शाहीन सईद, यूनिवर्सिटी की मस्जिद के मौलवी इश्तियाक और एचआर विभाग में काम करने वाले जमील को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है। इस कार्रवाई के बाद करीब 15 डॉक्टर अंडरग्राउंड हो गए हैं। इनके फोन बंद हैं। ये सभी डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में थे। यूनिवर्सिटी स्टाफ का कहना है कि जांच से डरकर स्टाफ और बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं आ रहे। यूनिवर्सिटी में आज ईडी भी जांच के लिए पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद से विस्फोटक बरामदगी : संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार

Related posts