कहा, रोजमर्रा की वस्तुएं ही सस्ती, आम आदमी को मिलेगी राहत
देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की होगी बचत
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश के नाम दिए अपने संबोधन में लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की चीजों में बहुत सी विदेशी वस्तुएं जुड़ गई हैं, हमें इनसे मुक्ति पानी होगी। हमें वह सामान खरीदना चाहिए जो अपने देश में बना हो। जिसमें हमारे देश के युवाओं का पसीना बहा हो। देश की समृद्धि को बढ़ाने के अभियान में स्वदेशी को अपनाना होगा। पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद दोनों देशों के बीच में व्यापारिक डील में परेशानी सामने आ रही है ।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें आत्मनिर्भरता को बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को भी स्वदेशी अभियान से ही ताकत मिली थी, ठीक वैसे ही हमारे देश की समृद्धि के अभियान को भी स्वदेशी से ही ताकत मिलेगी। मोदी ने कहा कि स्वदेशी हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए, जब यह होगा तभी भारत विकसित होगा ।
पीएम ने राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, मैं सभी राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भर भारत के साथ, स्वदेशी के इस अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान करता हूं। वह इस अभियान के साथ जुड़कर अपने राज्य में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाएं। निवेश के माहौल को बढ़ाएं, जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो देश का हर राज्य विकसित होगा और भारत विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफार्म्स से छोटे उद्योगों की बचत भी बढ़ेगी और बिक्री भी बढ़ेगी । इन उद्योगों को उनका इतिहास याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारा देश आत्मनिर्भर था तो हमारे आत्मनिर्भरता की मुख्य जड़ हमारे लघु एवं कुटीर उद्योग ही थे । हमें उस दौर को दोबारा पाना है । प्रधानमंत्री ने बताया कि आयकर छूट और जीएसटी स्लैब में सुधार के कारण देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ से अधिक की बचत होगी।
इससे मध्यम वर्ग, युवा, महिलाएं और व्यापारी सीधे लाभान्वित होंगे। मोदी ने इसे बचत उत्सव कहा और बताया कि यह नवरात्रि के पहले दिन शुरू होगा। जीएसटी की नई दरों से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सस्ती होंगी ।
अमेरिका को लिया आड़े हाथ
प्रधानमंत्री ने सीधे अमेरिका के एच-1 बी वीजा फैसले और ट्रेड टैरिफ का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा, हमारे पास दुनिया में कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। हमारी असली चुनौती दूसरों पर निर्भरता है और इसे हराना हमारी प्राथमिकता है। इस संदेश को भारत की आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादन के पक्ष में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।
नए अवसर और अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति
पीएम मोदी ने कहा कि यह सुधार केवल कीमतें कम करने के लिए नहीं हैं, बल्कि नए व्यवसाय और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, निवेश बढ़ेंगे और हर राज्य विकास की दौड़ में बराबर भागीदार बनेगा ।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर तीखा हमला बोला है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने नौ स्लैब वाला गब्बर सिंह टैक्स थोपकर आठ साल में 55 लाख करोड़ वसूले और अब 2.5 लाख करोड़ के बचत उत्सव की बात कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए संशोधनों का श्रेय खुद ले लिया जबकि यह एक संवैधानिक संस्था का निर्णय था । कांग्रेस 2017 से ही जीएसटी 2.0 की मांग कर रही है और इसे 2024 के चुनावी वादे में भी शामिल किया था।