सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल : ट्रम्प से जूते पड़ने पर भाजपाई चिल्ला रहे स्वदेशी

Sultanpur news, aap mp sanjay singh, aam admi party, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi, Lucknow Hindi Samachar

बोले आप सांसद पीएम का कपड़ा, पेन व जीवन सब विदेशी सामान पर निर्भर

सुलतानपुर। आप के राज्यसभा सांसद ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ नारे पर रविवार को जमकर हमला बोला है । सुलतानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। संजय सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री का रहन-सहन, उनका कपड़ा, पेन, मोबाइल उनका तौर तरीका, उनका जीवन सारा तो विदेशी सामानों पर निर्भर है। आप अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, आप चीन को ऊपर निर्भर हैं, आप जापान के ऊपर निर्भर हैं। चूंकि आपको रोज ट्रम्प से जूते पड़ रहे हैं तो अब स्वदेशी – स्वदेशी चिल्ला रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा हम लोगों को बेवकूफ समझते हो आप। क्या है स्वदेशी ? स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आपने क्या किया है। संजय सिंह ने कहा गलवान घाटी की घटना के बाद जब चीन ने हमारे बीस जवानों को चीन ने शहीद किया तब उसके बाद भारत का चीन से व्यापार 39 लाख करोड़ रुपए का है तो इनके मुंह से स्वदेशी शब्द ही नहीं निकलना चाहिए, अगर कोई भाजपाई स्वदेशी शब्द बोले तो उसके मुंह में तो छाला पड़ जाना चाहिए। वो स्वदेशी की बात कैसे कर सकता है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन : विदेशी वस्तुओं से पाएं मुक्ति अपनाएं स्वदेशी

उन्होंने कहा एसआईआर एक बहुत बड़ा मुद्दा है। अगर वो बात तथ्य के साथ रक्खी जा रही है। हमने भी दिल्ली के अंदर तमाम प्रमाण दिए थे । चुनाव शुरू होने से पहले नई दिल्ली का 42 हजार वोट काट दिया गया था। 14 विधानसभाओं में हजारों हजार वोट काटने के लिए बीजेपी के नेताओं ने एपलिकेशन दी थी। लेकिन चुनाव आयोग इन सभी घपले घोटाले में क्योंकि शामिल है इसलिए वो कार्रवाई नहीं करते।

वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा है जिस पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पर आई फ़िल्म को लेकर संजय सिंह ने कहा इधर कई मूवी आई बार – बार फ्लॉप हो रही हैं । बंगाल फाइल आई फ्लॉप हो गई, उदयपुर फाइल आई फ्लॉप हो गई। धीरे-धीरे लोग इस तरह की राजनीति से ऊब रहे हैं । मोदी के नाम पर एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई ।

यह भी पढ़ें : नवरात्री के पहले दिन मिलेगी बड़ी राहत, जीएसटी की दरें घटने से 2000 से डेढ़ लाख तक घटेंगे दाम, जानिए इन कंपनियों ने घटाये दाम

Related posts