धमाके से कई कारें जलकर राख, मची अफरा-तफरी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
प्रधानमंत्री मोदी को गृहमंत्री शाह ने दी जानकारी, एक्शन में केंद्र सरकार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार जोरदार धमाका हुआ। करीब शाम 6:55 बजे हुए इस विस्फोट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना तीव्र था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों और एक बस में भी आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दिल्ली समेत पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस, एनएसजी और एनआईए की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके के बाद की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री को मामले के सभी पहलुओं से अवगत कराया है और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की है। घायलों का हाल जानने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रात करीब साढ़े नौ बजे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।
दमकल विभाग के प्रवक्ता ए. के.मलिक ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई और करीब घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। विभाग ने 9 मौतों और 20 घायलों की पुष्टि की है, हालांकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
घायल व्यक्तियों में शायना परवीन, हर्षुल, शिवा, समीर, जोगिंदर भवानी साहंकार सहरमा, गीता विनय पाठक, पप्पू, विनोद सिंह, शिवम झा, अमन (26), साहनवाज, अंकुश शर्मा, फारुख, तिलक राज, मोहद सफवान मोहद दाऊद (31), किशोरी लाल और आज़ाद शामिल है । चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि आग भड़क गई। कई कारें इस आग की चपेट में आईं। शव सड़क पर बिखर गए ।
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरु
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि शाम करीब छह बजकर 52 मिनट पर एक धीमी गति से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हो गया । धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई ।
गहनता से की जा रही है जांच: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई आई-20 गाड़ी में विस्फोट हुआ । विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।
विस्फोटक या कुछ और, जांच में जुटीं जांच एजेंसियां
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। हालांकि जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इसमें कोई विस्फोटक सामग्री थी या नहीं। पुलिस के अनुसार यह धमाका सामान्य नहीं था क्योंकि इसकी आवाज और प्रभाव बेहद शक्तिशाली था ।
यह भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की आयु में निधन, फिल्म उद्योग सदमे में
पीएम मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना । घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।’
यूपी में हाई अलर्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा
लखनऊ। दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाके को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पूरे प्रदेश की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए कि सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। साथ ही हर प्रमुख स्थानों, रेलवे, बस स्टेशनों के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हर आने-जाने वालों पर नजरें रखी जाए। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ अफसरों को सड़क पर निकलने को कहा गया ।
घटना चिंताजनक: राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री का नेता प्रतिपक्ष पर तीखा प्रहार, हर हाल में घुसपैठियां होंगे बाहर : शाह
