अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की आयु में निधन, फिल्म उद्योग सदमे में

Dharmendra death news,Veteran actor Dharmendra passes away,Dharmendra 89 years old,Bollywood mourns Dharmendra,Dharmendra biography,Dharmendra funeral updates,Bollywood legend dies 2025,Dharmendra hospital death reason,Bollywood industry reaction ,Dharmendra film career highlights,Sholay actor Dharmendra,Dharmendra family and legacy,Sunny Deol Bobby Deol father,Dharmendra last movie

मुंबई। वरिष्ठ और दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया। उन्होंने 89 की आयु में आखिरी सांस ली। उन्होंने घर में आखिरी सांस ली। धर्मेंद्र के निधन से फिल्म उद्योग जगत गहरे सदमे में है। इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। धर्मेंद्र के निधन से भारतीय सिने जगत को बड़ी क्षति हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मेन्द्र के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एक युग का अंत हो गया।

इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र ने अपनी आंखों की सर्जरी कराई थी। कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। धर्मेंद्र महज अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की एक भावनात्मक याद हैं। उन्होंने अपने अभिनय, सादगी और जिंदादिली से भारतीय सिनेमा को अलग पहचान दी। उनकी यादें हमेशा अमर रहेंगी।

धर्मेंद्र ने 60 के दशक में अपने अभिनय का सफर शुरू किया। वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले अभिनेता हैं। वो पंजाब के एक गांव से निकलकर मायानगरी आए और अपने अभिनय से सबके दिलों में छा गए। छह दशक तक फिल्मों में अभिनय करने वाले धर्मेंद्र ने लगभग 300 से ज्यादा फिल्में कीं। धर्मेंद्र की भावी पीढ़ी ने भी उनकी अभिनय की विरासत को संजोकर रखा है।

यह भी पढ़ें : लव एंड वॉर’ के सेट से लीक हुईं आलिया भट्ट की तस्वीरें

पंजाब के लुधियाना जिले के गांव नासराली में धर्मेंद्र का जन्म आठ दिसंबर 1935 को हुआ था। धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। पिता का नाम केवल कृष्ण और मां का सतवंत कौर था। धर्मेंद्र का शुरुआती जीवन सानेहवाल गांव में गुजरा। सरकारी स्कूल से पढ़ाई-लिखाई हुई। उनके पिता इसी स्कूल के हेडमास्टर थे। धर्मेंद्र ने पंजाब यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण की। फिल्म फेयर मैगजीन ने एक न्यू टैलेंट कॉम्पिटिशन करवाया था, जिसके विजेता धर्मेंद्र बने। इसके बाद अभिनय करने की चाहत लिए वो मुंबई चले आए थे।

फिल्म ‘शोले’ उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म है। इस फिल्म में उनका निभाया वीरू का किरदार अमर हो चुका है। धर्मेंद्र का नाम लेने पर सबसे पहले यही किरदार दर्शकों को याद आता है। हाल ही में इस फिल्म ने अपनी गोल्डन जुबली पूरी की है।

मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर हो रहा है हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता ‘हीमैन’ का अंतिम संस्कार। बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी। फिल्म जगत की नामी हस्तियों अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, अक्षय कुमार, सलमान खान आदि ने श्मशान घाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें : भूकंप से कांपा जापान, सुनामी का एलर्ट, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 मैग्नीट्यूड नापा गया

Related posts