बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शुरु

Bihar Assembly Election 2025,Phase 2 voting Bihar,PM Modi voting appeal,Bhagalpur EVM malfunction,Bihar election live updates,Bihar voting news,Bihar polling 2025,Narendra Modi voter appeal,Rajnath Singh message to voters,Bihar election turnout,Bhagalpur polling delay,EVM issues in Bihar election,Bihar 20 districts polling,Bihar 122 seats voting

प्रधानमंत्री ने बढ़-चढ़ कर वोट डालने की अपील की,भागलपुर में ईवीएम में गड़बड़ी, 15 मिनट देरी से शुरु हुआ मतदान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मदताताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और अंतिम चरण है। मैं सभी मतदाताओं से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं। इस अवसर पर, मैं उन सभी युवा मतदाताओं को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। आपका हर वोट अमूल्य है, इसलिए कृपया मतदान अवश्य करें।

बेतिया से भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मतदान करने बाद सभी से अनुरोध किया है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें। आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है। मुफ्त बिजली की व्यवस्था देता है। प्रत्येक महिला के खाते में 10 हजार जाते हैं। सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य कीजिए।

यह भी पढ़ें : अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की आयु में निधन, फिल्म उद्योग सदमे में

दूसरे और आखिरी चरण के 20 जिलों की 122 सीटों पर लगभग 3.7 करोड़ मतदाता 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सीमांचल सहित 20 जिलों में सुरक्षा के लिए चार लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 40,073 ग्रामीण और 5326 शहरी बूथ हैं।

जिन 20 जिलों में मतदान शुरू हुआ है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री मैदान में हैं। इनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।

दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, तथा भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

पहले चरण में भाजपा के 48 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। जनता दल (यूनाइटेड) के 44, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 15, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के चार और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के छह उम्मीदवार भी दूसरे चरण में चुनावी मैदान में हैं।

क्षेत्रफल के लिहाज से इस चरण का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र भागलपुर (23.887 वर्ग किलोमीटर) है, जबकि सबसे बड़ा चैनपुर (1814.15 वर्ग किलोमीटर) है। मतदाताओं की संख्या के अनुसार मखदुमपुर में सबसे कम 2,47,574, और हिसुआ में सबसे अधिक 3,67,667 मतदाता हैं। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है।

कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, जिसके चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से लगे जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को शनिवार से पूरी तरह सील कर दिया गया। अंतरराज्यीय सीमाएं रविवार शाम बंद कर दी गईं। डीजीपी ने कहा कि दूसरे चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 1,650 कंपनियां तैनात हैं।मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।

यह भी पढ़ें : लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में हैं – सीएम योगी

Related posts