राहुल गांधी को बिहार से ज्यादा बांग्लादेशियों की चिंता
बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करती है कांग्रेस
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के अरवल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद के महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इस गठबंधन को ठगबंधन करार दिया और कांग्रेस नेता राहुल पर घुसपैठियों के तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया । अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को बिहार से ज्यादा बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता है।
शाह ने कहा कि राहुल गांधी यहां घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालने आए थे। मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने किसके लिए यात्रा निकाली बिहार की माताओं, गरीबों या युवाओं के लिए नहीं इनके लिए इन्हें कुछ नहीं करना है। इन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली है। राहुल के लिए ये घुसपैठिए वोट बैंक हैं । गृह मंत्री ने वादा किया राहुल गांधी को बिहार से लेकर इटली तक जितनी यात्रा निकालनी है निकालें लेकिन वो घुसपैठियों को बचा नहीं पाएंगे। हम देश और बिहार से एक – एक बाहर घुसपैठियों चुन-चुनकर निकालने का काम करेंगे।
शाह ने कांग्रेस पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का केवल चुनावी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि जब तक बाबा साहेब जीवित रहे । कांग्रेस ने उनका विरोध किया और उनके निधन के बाद भी सम्मान में कुछ नहीं किया। उन्होंने याद दिलाया बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस सत्ता से गई । मोदी जी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। कांग्रेस के लिए बाबा साहेब का नाम सिर्फ वोट बटोरने के लिए है, जबकि हमारे लिए बाबा साहेब का नाम श्रद्धा का केंद्र है। पहले चरण के चुनाव में लालू की पार्टी का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए शाह ने मतदाताओं को चेतावनी दी।
वोट चोरी रोकना जरूरी : राहुल गांधी
किशनगंज। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया | कि मोदी और शाह कहीं भी जा सकते हैं, लेकिन आखिर में वे वोट चोरी करते हुए पकड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे शक्तिशाली जीव खौलते पानी में भी रह सकता है जिंदा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक | द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों का पीएम मोदी, अमित शाह और यहां तक कि चुनाव आयोग के पास भी कोई जवाब नहीं है। गांधी ने दावा किया कि सच अब लोगों के सामने आ गया है। उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होने और चोट चोरी रोकने की अपील की। गांधी ने कहा कि अगर लोग साथ आते हैं और वोट चोरी को रोकते हैं, तो | इंडिया ब्लॉक बिहार में 100 प्रतिशत सरकार बनाएगा।
चुनाव के बाद महागठबंधन का होगा सफाया
अमित शाह ने बिहार चुनाव ठगबंधन के सफाया करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे
बिहार में एक ही मूड देखा है कि 14 तारीख को ठगबंधन का सफाया होने वाला है। शाह ने कहा कि एक जमाने में बिहार नक्सलवाद से ग्रस्त थाए लेकिन पीएम मोदी ने बिहार को इससे मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने अब यहां से जंगलराज और नरसंहार को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें : एसआईआर अभियान : पश्चिम बंगाल में अब तक वितरित हुए 5.15 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म
