मेसी को न देख पाने से भड़के कोलकातावासी फैन, स्टेडियम में भगदड़ जैसे हालात, बोतलें फेंकी

Lionel Messi Kolkata visit, Messi fans angry, Salt Lake Stadium chaos, bottles thrown, VVIP crowd Messi, Messi India tour, Kolkata football fans, Messi event trouble, Vivekananda Yuva Bharati Krirangan.

कोलकाता। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दीदार की उम्मीद में जुटे हजारों फैंस उस वक्त नाराज हो गए, जब उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिल पाया। मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर हैं और 13 दिसंबर की रात कोलकाता पहुंचे थे। आज सुबह 10:30 बजे विवेकानंद युवा भारती (साल्ट लेक) स्टेडियम में उनका एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान मेसी ने मैदान का चक्कर लगाया, लेकिन उनके साथ राज्य के मंत्री और अन्य वीवीआईपी मौजूद रहने के कारण स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें साफ तौर पर नहीं देख सके। इससे पहले से ही नाराज दर्शक उस समय भड़क गए, जब मेसी मैदान से बाहर जाने लगे। गुस्साए फैंस ने स्टेडियम के अंदर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और माहौल देखते ही देखते अफरा-तफरी में बदल गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी संख्या में दर्शक मेसी को न देख पाने से बेहद नाराज थे। इसी आक्रोश में कुछ फैंस ने पोस्टर और होर्डिंग तोड़ दिए और हंगामा करने लगे।हालात बिगड़ते देख मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके बाद मेसी और अन्य वीवीआईपी मेहमानों को सुरक्षित तरीके से स्टेडियम से बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे वेन्यू में कुछ समय तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें : पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक

Related posts