चुनाव में फिल्मी सितारों का हाल : कहीं खुशी कहीं गम
लखनऊ | बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में अब काफी हद तक बिहार की तस्वीर साफ होती दिख रही है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मनोरंजन जगत के भी कुछ सितारों ने ताल ठोकी थी ।
खेसारी लाल यादव
छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव 28 में से 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी की छोटी कुमारी से 7,739 वोटों से पीछे चल रहे हैं। शुरुआती चरण में खेसारी को बढ़त मिलती दिखी थी, लेकिन वोटों की गिनती आगे बढ़ने के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार ने मजबूत बढ़त बना ली।
यह भी पढ़ें : नितीश का फिर चला जादू… एग्जिट पोल्स में एनडीए का जादू, महागठबंधन पस्त
लगातार पीछे होते आंकड़ों के बीच खेसारी लाल यादव ने कहा, जनता हमेशा अच्छी होती है, लोग कभी गलत नहीं होते मैं हमेशा जनता के साथ ही रहूंगा। जब वक्त आएगा, सब कहूंगा। मुझे सिर्फ भगवान पर भरोसा है, किसी इंसान पर नहीं । उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। खेसारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- जनतामेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी ! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी… जय बिहार !
मैथिली ठाकुर
अपनी लोक गीतों को लेकर मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर भी इस बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। मैथिली भाजपा प्रत्याशी के रूप में बिहार की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। 18 राउंड की गिनती के बाद मैथिली काफी आगे निकल गई
हैं। उनकी बढ़ अब 79472 वोटों की हो गई है। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती राजद के बिनोद की है, जो फिलहाल उनसे पीछे हैं। जबकि पीके की पार्टी भी पीछे ही है ।
रितेश पांडे
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से मशहूर भोजपुरी गायक रितेश पांडे इस बार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। रितेश पांडे बिहार की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा और राजद दोनों की चुनौती है। हालांकि, रितेश पांडे पूरे समय चौथे नंबर पर ही रहे । ज्योति सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, जब पवन सिंह भाजपा में शामिल हुए थे, तब उम्मीद थी कि वो इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें : एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में लहराया परचम, 243 में से 202 पर जीत दर्ज की
रवि किशन, पवन सिंह और मनोज तिवारी ने जनता को दिया धन्यवाद
भाजपा सांसद – एक्टर मनोज तिवारी और रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने भी बिहार की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। मनोज तिवारी ने कहा- पांडवों ने कमाल कर दिया राजनेता और अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा, इस जीत का कारण पूरी तरह से बिहार की जनता का पीएम मोदी और नीतीश पर भरोसा है। ये मोदी-नीतीश से उम्मीद और भरोसे की जीत है। बिहार के पांडव अद्भुत हैं, 5 दलों का ये गठबंधन असाधारण है।

बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने एनडीए के इस शानदार प्रदर्शन पर बोले- मैं बिहार की जनता को मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बनेंगे। लोगों ने ऐतिहासिक संख्या में वोट दिया। महिलाओं और पहली बार वोट देने वालों ने बंपर वोटिंग की है। यह एक अद्भुत परिणाम है। लोगों ने अपने सम्मान, अपनी संस्कृति और जंगल राज को खत्म करने के लिए वोट दिया। मैं लोगों का जितना शुक्रिया अदा करूं कम है । हमारी सारी थकान दूर हो गई है । यह कोई सामान्य जीत नहीं है। बिहार की जनता ने अपने भविष्य के लिए वोट दिया है।
यह भी पढ़ें : इतिहास का सबसे अनोखा युद्ध, जब सिर्फ एक बाल्टी के लिए दो राज्यों में हुई थी जंग
