पटना। बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज़ हो चुका है। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और तकनीकी रूप से अधिक मजबूत बनाने के लिए कई नए नवाचार लागू किए हैं।
पहले चरण में मतदान के लिए सभी बूथों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को नई वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप (VIS) के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, जबकि मतदान की रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए EVM नेट ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयोग ने चुनाव की निगरानी के लिए 121 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पर्यवेक्षक और 33 व्यय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
निर्वाचन क्षेत्रों के लिहाज से दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से बांकीपुर सबसे छोटा (16.239 वर्ग किमी) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किमी) विधानसभा क्षेत्र है।पहले चरण में मतदान मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में हो रहा है।
यह भी पढ़ें : भारत नवंबर के अंत से घटाएगा रूस से कच्चे तेल की सीधी खरीद
