बागपत। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दोबारा शादी करने का सपना लेकर 69 युवतियां फॉर्म तो भर आईं, लेकिन उनका ‘दोबारा दुल्हन’ बनने का प्लान प्रशासन की पकड़ में आ गया। दरअसल, इन सभी युवतियों ने खुद को अविवाहित बताकर 60 हजार रुपये और सरकारी सामान पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। 31 अक्तूबर तक आए कुल 593 आवेदनों की जब ब्लॉक स्तर पर जांच हुई, तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। सत्यापन में पता चला कि जिन 69 युवतियों ने आवेदन किया था, उनकी तो हाल ही में—सिर्फ…
Read More