धर्मांतरण प्रकरण : छांगुर बाबा के 18 खातों में आए 68 करोड़

तीन माह के भीतर कुछ खातों में सात करोड़ की हुई विदेशी फंडिंग लखनऊ । धर्मांतरण प्रकरण में एजेंसियों की रडार पर आए छांगुर वावा के 18 खातों ने विदेशी फंडिंग की हकीकत वयां कर दी है। ईडी की जांच में आया कि छांगुर वावा के खातों में 68 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग हुई। सिर्फ तीन माह के भीतर उसके खातों में सात करोड़ रुपये आया । वताया जा रहा है कि झांगुरवावा के 40 वैंक खाते हैं, जिसमें अभी 18 का लेन-देन सामने आया है। एजेंसियों का मानना…

Read More