सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम पीएम, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिलाई शपथ, संसद भंग

Nepal political crisis,Sushila Karki interim PM,Gen-Z movement Nepal,Ramchandra Paudel president,Nepal constitutional solution,Nepali Parliament dissolved,Political stability Nepal,Nepal interim government,Nepal election prospects,Ashok Raj Sigdel

अगले वर्ष चार मार्च को आम चुनाव कराने का प्रस्ताव

काठमांडू। नेपाल में युवा पीढ़ी के हिंसक प्रदर्शनों के बाद उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के बीच शुक्रवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की कमान सौंप दी गई। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें शपथ दिलाई। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने ग्रीस से ऊर्जा सहयोग बढ़ाने का दिया संकेत, रूस पर दबाव बनाने की रणनीति

राष्ट्रपति ने यह नियुक्ति संविधान की धारा 61 का हवाला देते हुए की। धारा 61 (4) के अनुसार राष्ट्रपति का मुख्य कर्तव्य संविधान का पालन और संरक्षण करना तथा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। इसके पहले नेपाल की संसद को भंग कर दिया गया था। राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास में दोपहर दो बजे से शाम साढ़े सात बजे तक चली उच्च स्तरीय बैठक में संसद को भंग करने और कार्की को शपथ दिलाने पर सहमति बनी ।

जेन-जी के प्रतिनिधियों ने दो दिन से चल रही वार्ता में स्पष्ट किया था कि संसद भंग किए बिना वे नई सरकार का गठन स्वीकार नहीं करेंगे। • पौडेल ने शाम को सुशीला कार्की को निर्णायक वार्ता के लिए शीतल निवास बुलाया। आज से पहले नेपाल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि देश का नेतृत्व किसी महिला ने संभाली हो लेकिन, अब सुशीला कार्की की हाथों में नेपाल की कमान सौंप दी गई है। सुशीला सरकार की तरफ से 4 मार्च को देश में आम चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया गया है। पहली कैबिनेट बैठक का एजेंडा चुनाव की घोषणा है।

यह भी पढ़ें : श्रीरामलला के दरबार में प्रधानमंत्री रामगुलाम ने टेका मत्था, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक कार्यक्रमों से गूंजी अयोध्या

Related posts