राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

CP Radhakrishnan Oath Ceremony, Vice President oath ceremony, who is cp radhakrishnan, president droupadi murmu, pm narendra modi, cp radhakrishnan ka sapathgrahan, 15 vice president of india

समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ भी रहे मौजूद

नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सदैव अटल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी नमन किया।

यह भी पढ़ें : सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम पीएम, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिलाई शपथ, संसद भंग

उपराष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद बाद राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति के कार्यालय गए और उच्च सदन के पीठासीन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उपराष्ट्रपति, राज्यसभा उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के के पदेन सभापति होते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। धनखड़ 21 जुलाई को इस्तीफे के बाद आज पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए।

राधाकृष्णन ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को आसानी से हरा दिया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से गहरी जड़ें रखने वाले तमिलनाडु के सीनियर भाजपा नेता राधाकृष्णन (67) ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता। उनके प्रतिद्वंद्वी, विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान भीषण हादसा: 8 की मौत, 20 से ज़्यादा घायल

Related posts