रूस से हैरान करने वाली खबर : शख्स ने खरीदी लड़की की आत्मा बदले में दिए 33 करोड़ रूपए

man buy woman soul for 33 crore rupees , woman sell her soul for 33 crore rupees buy labubu doll , contract sign with blood man buy woman soul , Russian man buy woman soul 33 crore , bizarre news , trending news , viral news , weird news , शख्स ने 33 करोड़ रुपये में खरीदी लड़की की आत्मा

नई दिल्ली । रूस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सबका ध्यान खींच लिया है । एक महिला ने कथित तौर पर अपनी ‘आत्मा’ को बेचकर 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) हासिल किए और इस रकम से उसने खिलौनों के कलेक्शन और एक कॉन्सर्ट टिकट खरीदा।

आपने एक कहावत सुनी होगी, आप पैसों से कुछ भी खरीद सकते हैं, मगर किसी की आत्मा नहीं ! पर अब ये बात भी गलत हो चुकी है क्योंकि अब एक व्यक्ति ने रूस में एक लड़की की आत्मा खरीद ली है। बदले में 33 करोड़ रुपये दिए हैं। मगर चिंता की बात ये है कि उस व्यक्ति को ये समझ ही नहीं आ रहा है कि अब वो उस आत्मा का क्या करे ।

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार रूस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सबका ध्यान खींच लिया है। एक महिला ने कथित तौर पर अपनी ‘आत्मा’ को बेचकर 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) हासिल किए और इस रकम से उसने खिलौनों के कलेक्शन और एक कॉन्सर्ट टिकट खरीदा।

यह भी पढ़ें : भारतीय पर्व दीपावली पर अब दूर देश कैलिफोर्निया में भी होगा सार्वजनिक अवकाश, विधानमंडल में विधेयक पारित

रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Vkontakte पर एक व्यक्ति, दिमित्री (Dmitri), ने मज़ाकिया लहज़े में एक पोस्ट डाला था कि वह किसी की आत्मा खरीदना चाहता है। शुरुआत में लोग इसे हंसी-मजाक समझते रहे, लेकिन जल्द ही यह मामला असली साबित हुआ ।

करीना नाम की महिला ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि दोनों के बीच खून से लिखा और साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट हुआ । कुछ दिनों बाद दिमित्री ने इस खून से सने अनुबंध की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और कैप्शन लिखा – मैंने अभी अपनी पहली आत्मा खरीदी है। यह समझौता खून से साइन हुआ है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं ‘डेवी जोन्स’ हूं।

करीना ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अपनी आत्मा बेचने के फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें लोगों की राय की परवाह नहीं । उनके अनुसार, यह रकम सीधे उनके खाते में आई और उसके बाद उन्होंने Labubu गुड़ियों का कलेक्शन खरीदा तथा मशहूर गायिका नादेज्दा काडिशेवा के कॉन्सर्ट का टिकट ले लिया।

दूसरी ओर, दिमित्री का कहना है कि उन्होंने मज़ाक में यह ऑफर डाला था और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई महिला इसे सचमुच स्वीकार कर लेगी। अब वे खुद नहीं जानते कि खरीदी हुई आत्मा का वे करेंगे क्या | यह घटना किसी हॉरर फिल्म की पटकथा जैसी लगती है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शैतानी प्रवृत्ति से जोड़कर आलोचना की, वहीं कुछ ने इसे पूरी तरह से एक पब्लिसिटी स्टंट माना ।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को दो टूक : नया भारत है, हम घर में घुसकर मारते हैं

Related posts