सपा के प्रबल इंजन पर संजय निषाद का तंज, बोले इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते

Sanjay Nishad, Samajwadi Party slogan, Powerful Engine SP Vision,

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नए स्लोगन “प्रबल इंजन, सपा का विजन” पर सियासत गरमा गई है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं याेगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को स्लाेगन पर तीखा वार करते हुए कहा कि अगर इंजन सही होता तो उससे लोग क्यों उतरते। उन्होंने कहा कि सच ताे यह है कि सपा का इंजन ही खराब है, तभी उसके नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं।

सर्किट हाउस बरेली में पत्रकारों से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अब तक कोई दंगा नहीं हुआ। यह इस बात का सबूत है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी और वहां विकास का इंजन पटरी पर दौड़ेगा।

सीएम योगी के हलाल वाले बयान का समर्थन करते हुए संजय निषाद ने कहा कि “देश संविधान से चलता है, शरियत से नहीं।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए ही देश को आगे ले जाने वाला असली इंजन है, बाकी सब दिखावा है।

गौरतलब है कि हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर “प्रबल इंजन, सपा का विजन” वाला नया नारा जारी किया गया था, जिस पर अब विपक्षी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : राजग सरकार की विकासपरक नीतियों के कारण आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तेज गति से दौड़ रहा : जेपी नड्डा

Related posts