पाक ने किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

इस्लामाबाद। भारत के साथ वढ़ते तनाव के वीच पाकिस्तान ने शनिवार को अव्दाली मिसाइल का परीक्षण किया । हथियार प्रणाली 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है । पाकिस्तान सेना ने कहा, इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।

सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए विना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण अभ्यास इंडस का हिस्सा था। प्रशिक्षण प्रक्षेपण में सेना सामरिक वल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक वल कमान के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को वधाई दी। उन्होंने किसी भी आक्रमण के खिलाफ विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के सामरिक वलों की तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया।

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को जवावी कार्रवाई करने की पूरी छूट दिए जाने की घोषणा के बाद पाकिस्तान वेहद घवराया हुआ है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तान लगातार सैन्य गोलीवारी करने के अलावा अरब सागर में अपने नौसैनिक अभ्यासों को तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों की भारतीय बंदरगाहों में नो एंट्री

Related posts