ओला-उबर की हड़ताल, एक हजार कैब चालक धरने पर

राइड के रेट बढ़ाने की मांग, बोले- कंपनियां कर रहीं शोषण

लखनऊ। राजधानी में ओला- उबर के ड्राइवर हड़ताल पर हैं। 1000 से ज्यादा कैब चालकों ने अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी हैं। ड्राइवर्स की मांग है कि कंपनी राइड पर प्रति किलोमीटर 25 रुपए रेट बढ़ाए। कंपनी हर राइड पर अधिक पैसे लेती है, लेकिन उन्हें कम पैसे मिलते हैं। प्रदर्शन में ओला-उबर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई बार कहने के बाद भी कंपनी ने उनकी बातों पर अमल नहीं किया। जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के अध्यक्ष अवनीश सिंह उर्फ विपिन ने कहा कि कैब कंपनियां ड्राइवरों का शोषण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कैब कंपनियों से मांग है कि ड्राइवरों को राइड का सही दाम दिया जाए। सीएनजी भी बहुत महंगी हो गई है। पहले सही रेट दिया जाता था। लेकिन लगातार उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर कंपनियों ने मांग नहीं मानी तो प्रदर्शन जारी रहेगा।

सात दिन का दिया अल्टीमेटम
पीजीआई स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में जमा हुए ड्राइवर्स ने इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने ओला, उबर, इन-ड्राइवर और रैपिडो जैसी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ व्यापार बचाओ आंदोलन शुरू किया है।

यूनियन अध्यक्ष ने बताया- ओला-उबर कंपनियों को 7 दिन का समय दिया गया है। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा। प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण पांडे, प्रदेश महासचिव प्रवीण विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव नीरज यादव, लखनऊ जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह और जिला संगठन मंत्री प्रदीप वर्मा आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : माता-पिता से मिलने पहुंचीं विधायक रघुराज की पत्नी भानवी सिंह की बहन से नोकझोंक

 

Related posts