ग्लोबल साउथ को आवाज दिए बिना प्रगति संभव नहीं, प्रधानमंत्री ने घाना की संसद को किया संबोधित
अक्रा। घाना की संसद को गुरुवार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जितना मजबूत होगा दुनिया को उतना ही सशक्त बनाएगा व वैश्विक स्थिरता बढ़ाने में योगदान करेगा व ग्लोबल साउथ को आवाज दिए बिना प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में भारत का लोकतंत्र आशा की किरण बना हुआ है।
इसी प्रकार भारत की विकास यात्रा वैश्विक प्रगति को गति देने वाली है। दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्थिर राजनीति और शासन की नींव पर भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हम पहले
से ही वैश्विक विकास में लगभग 16 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अफ्रीका के लक्ष्य हमारी प्राथमिकताएं हैं। जब हम घाना को देखते हैं तो हम एक ऐसे राष्ट्र को देखते हैं जो साहस के साथ चमकता है, जो हर चुनौती का गरिमा और शालीनता से सामना करता है। लोकतांत्रिक आदर्शों और समावेशी प्रगति के प्रति आपकी प्रतिबद्धता वास्तव में घाना को पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के लिए प्रेरणा का केंद्र बनाती है।
मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी प्रतिष्ठित शासनकला और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के लिए घाना के राष्ट्रीय सम्मान ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को समग्र साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया।