जाति जनगणना को लेकर मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा

Mayawati Winter Session statement ,Air pollution discussion Parliament,SIR issue in Parliament,BSP Mayawati news,Parliament disruption criticism,Delhi pollution debate demand,BLO issues SIR complaints

लखनऊ। आगामी जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने के केंद्र के हालिया फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनका बहुजन विरोधी चरित्र ओबीसी समुदायों को उनके वाजिब अधिकारों से वंचित करता आया है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्बे समय तक ना-ना करने के बाद अब केन्द्र ने राष्ट्रीय जनगणना के साथ जाति गणना भी कराने के निर्णय लिया। भाजपा, कांग्रेस आदि द्वारा इसका श्रेय लेकर खुद को ओबीसी हितैषी सिद्ध करने की होड़ मची है जबकि इनके बहुजन-विरोधी चरित्र के कारण यह समाज अभी भी पिछड़ा, शोषित और वंचित है।

उन्होंने कहा कि वैसे भी कांग्रेस एवं भाजपा आदि की नीयत व नीति बहुजन समाज के प्रति अगर पाक- साफ होती तो ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदार बन गया होता, जिससे इनके मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का आत्म-सम्मान व स्वाभिमान’ का मिशन सफल होता हुआ दिखता ।
बसपा नेता ने कहा कि बाबा साहेब एवं बसपा के अनवरत संघर्ष के कारण ओबीसी समाज आज जब काफी हद तक जागरूक है, तो दलितों की तरह ओबीसी वोटों के लिए लालायित इन पार्टियों के लिए इनकी हितैषी दिखने का स्वार्थ व मजबूरी है। स्पष्ट है कि ओबीसी का हित बसपा में ही निहित है, अन्यत्र नहीं।

यह भी पढ़ें : सत्ता में रहते नहीं कराई जातीय जनगणना, अब ले रहे श्रेय

Related posts