ममता ने अमित शाह को पत्र लिख सोशल मीडिया, साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

डिजिटल मंचों के दुरुपयोग की व्यापक प्रकृति प्रभावों को बढ़ा देती है कई गुना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भड़काऊ सोशल मीडिया सामग्री और साइबर अपराध के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और कड़े विधायी एवं नीतिगत हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया। दो पन्ने के पत्र में सोशल मीडिया पर हाल ही में प्रसारित भड़काऊ बयानों, भ्रामक सामग्री और फर्जी वीडियो का जिक्र किया गया है, जिनके चलते समाज के कुछ वर्गों में आपराधिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिला है।

ममता ने लिखा, इस तरह की सामग्री न केवल गलत सूचना फैलाती है, बल्कि सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, हिंसा भड़काने, सामाजिक सद्भाव में खलल डालने और महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा देने की भी क्षमता रखती है। उन्होंने कहा डिजिटल मंचों के दुरुपयोग की तात्कालिक और व्यापक प्रकृति इन प्रभावों को कई गुना बढ़ा देती है।

इस साल अप्रैल में पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में संसद में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शनों ने जल्द ही सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। थी और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : क्यों कछुए इतने लंबे समय तक रहते हैं जीवित ? जानिए क्या है वजह

Related posts