यूट्यूब से सीखकर घर में छापने लगे नकली नोट, 15 लाख 16 हजार के नकली नोट बरामद

Muzaffarnagar Fake Note Gang, Meerut fake note Gang, Fake Currency Note, Fake Currency Gang, मुजफ्फरनगर नकली नोट गिरोह, मेरठ नकली नोट गिरोह, नकली करेंसी नोट, नकली करेंसी गिरोह

एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दे रही है दबिश

मेरठ। जिले में नकली करेंसी 15.16 लाख के साथ फुगाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से नकली करेंसी के साथ एक कार व नकली करेंसी छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया आरोपी मेरठ के पल्लवपुरम में इन्द्राप्रस्थ कालोनी में किराए का मकान लेकर नकली नोट छापे गए थे।

पकड़े आरोपियों से आईबी व एलआईयू की टीम ने पूछताछ की है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि फुगाना थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर लोई नहर पुल पर एक कार को रोका । पुलिस ने कार सवार गौरव उर्फ जितन व अभय उर्फ तुषार निवासीगण जीतुपर थाना दौराला को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 500, 200 व 100 रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मेरठ के पल्लवपुरम में दबिश देकर किराए के मकान से प्रिंटर, स्केनर, कागज व अन्य सामान बरामद किया है।

से पूछताछ में बताया कि नकली नोट पुलिस के साथ आईबी व एलआईयू दिल्ली व यूपी के कई जिलों में की टीम ने पूछताछ की। सप्लाई किए जाते थे। गिरफ्तार दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस आरोपी बुढाना क्षेत्र में नकली नोटों की सप्लाई करने आए थे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। नकली नोट किसे सप्लाई करने थे। उनके बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।

दोनों गिरफ्तार आरोपी है इंटर पास
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों 12 वी कक्षा पास कर रखी है। गिरफ्तार आरोपी गौरव कार चलाता है, जबकि उसका साथी तुषार सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है।  पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख 16 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। उनके एक साथी अंकित निवासी मेरठ अभी फरार है।

जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। पकड़े गए आरोपियों अपने फरार साथी के साथ नकली नोट छापकर सप्लाई कर रहे थे। एसएसपी ने नकली नोट के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

यूट्यूब से सीखा
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापने के बारे में सीखा। उसके बाद उन्होंने प्रिंटर, स्कैनर व अन्य सामान की मदद से नकली नोट बनाए गए हैं। यह गिरोह काफी समय से नकली नोट छापने का अवैध काम कर रहे है।

गिरोह ने दिल्ली, यूपी के कई जिलों में नकली नोट सप्लाई किए हैं। पुलिस गिरोह से जुड़े सभी लोगों की जानकारी जुटा रही है। नकली नोट लेने वाले लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है एक लाख नकली नोट के बदले लेते थे 25 हजारपुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका फरार साथी अंकित दिल्ली व यूपी के कई जिलों में नकली नोट की सप्लाई करता था।

वह एक लाख रुपए के नकली नोट के बदले 25 हजार रुपए असली नोट लेता था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। वाटर मार्क व सिक्योटिरी थर्ड ने नकली नोटो के बारे में जानकारी जुटाई है।

यह भी पढ़ें : ओला-उबर की हड़ताल, एक हजार कैब चालक धरने पर

Related posts