लखनऊ। नदियों के जल संरक्षण पर काम कर रही हैप्पी रिवर कम्युनिटी ऑफ़ इंडिया की हैप्पी रिवर रैली शनिवार को सीतापुर से चलकर लखनऊ गोमती नदी के तट पर प्रदर्शनी आयोजित करने लोगों को जागरूक किया गया। उसके बाद शीरोज हैंगऑउट रेस्त्रां में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उसके उपरांत रैली प्रयागराज के लिए रावण हो गयी। इस संगोष्ठी बहुत सारे बैक एंड वॉरियर उपस्तिथ हुए।
हैप्पी रिवर कर रैली का लखनऊ पहुँचने पर बैक एंड वॉरियर ने जोरदार स्वागत किया। उसके उपरांत गोमती नदी के पानी की संरक्षण के लिए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बैक एंड वॉरियर ने रैली में आये हैप्पी रिवर कम्युनिटी के फाउंडर अमरीश कुमार सिंह और मोनिका सिंह का स्वागत किया। उसके उपरांत अमरीश कुमार सिंह और मोनिका सिंह पानी की महत्वता प्रदूषण मुक्त करने और साथ ही साथ पानी को बचाने की तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद यह रैली प्रयागराज के लिए रवाना हो गयी। इस जल संरक्षण रैली का वाराणसी में समापन होगा
उल्लेखनीय है कि हैप्पी रिवर कम्युनिटी ऑफ़ इंडिया की हैप्पी रिवर कर रैलीहिंडन रिवर से चलकर ब्रजघाट पर गंगा नदी के किनारे हैप्पी रिवर कम्युनिटी की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें नदियों को स्वच्छ करने पानी बचाने और पानी को उद्गम स्थान से ही प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम के तहत एक कार रैली हिंडन नदी के छठ घाट से 11 अप्रैल को जल अर्चना करते हुए गाजियाबाद चिंन्मय मिशन मिशन प्रमुख ब्रह्मचारिणी प्रणेता द्वारा प्रारंभ की गई। जो हिंडन रिवर से चलकर ब्रजघाट पर गंगा नदी के किनारे हैप्पी रिवर कम्युनिटी की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई।
जिसमें सैकड़ो लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया। बृजघाट से चलकर रामपुर जनपद के वेदा फार्म हाउस, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली और सीतापुर पहुंची। वहां भी एक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी बहुत सारे बैक एंड वॉरियर इस कार्यक्रम में शामिल हुए यह यात्रा सीतापुर से चलकर लखनऊ गोमती नदी के तट पर आज दोपहर में प्रदर्शनी आयोजित करने लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से एस एन उपाधयाय, डी पांडेय, संगीता पांडेय, श्याम उपाध्याय, उषा उपाध्याय.,चंद्रशेखर सिंह, रश्मि सिंह, सुनीता शर्मा, मनीष, श्रद्धा , विद्या यादव, कमल और अनामिका उपस्थित थी।