एक गिरफ्तार, एसटीएफ व नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरोह का खुलासा
लखनऊ। एसटीएफ और नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने लग्जरी गाड़ियों से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाव रहा। आरोपित आंध्रप्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर राजधानी व आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के पास से 156.6 किलो गांजा बरामद किया। गांजा की कीमत करीब 40 लाख रुपये वताई जा रही है।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के मुताविक सुल्तानपुर हाइवे पर संयुक्त टीम ने पटवाखेड़ा मोड़ के पास काली स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया, तो अंदर बैठा एक युवक खेत की तरफ भाग निकले। वहीं, चालक वाली सीट पर वैठे युवक नगराम के सलेमपुर अचाका निवासी शिवम यादव पुत्र शेरवहादुर यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ शिवम ने पुलिस से बताया कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उमरकोट स्थित पोर से उच्च क्वालिटी का गांजा 3 हजार रुपये प्रतिकिलो में खरीदकर लाते थे।
वहां से गांजा लाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करते हैं। लखनऊ, सुल्तानपुर, रायवरेली व आसपास के जिलों में छह हजार रुपये प्रति किलो में आपूर्ति करते है। फरार साथी के वारे में शिवम ने वताया कि वह सुल्तानपुर के वल्दीराय निवासी सूरज सिंह है । दोनों की वर्ष 2022 में लखनऊ जेल में मुलाकात हुई
थी । जेल से छूटने के वाद दोनों ने मिलकर अपना गिरोह बनाया और गांजे की तस्करी करने लगे। वरामद स्कॉर्पियो भी उसने गांजा तस्करी से मिलने वाले रुपये से खरीदी है। शिवम यादव के खिलाफ पीजीआई थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं मौके से फरार हुए सूरज सिंह के खिलाफ गोसाईंगंज में 2 और सुलतानपुर में तीन अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 156.6 किलो गांजा वरामद किया हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण का उत्सव राम विवाह के दिन फहराया जाएगा ध्वज