कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के चयन के लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान में 69 प्रेक्षकों की नियुक्ति की

panchkoola-state,Panchkoola news,Haryana Congress observers,Rahul Gandhi visit,District Congress Committee,Haryana political news,Bhupinder Singh Hooda,Kumari Selja,Randeep Surjewala,Haryana Congress Committee,BK Hariprasad,Haryana news

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डीसीसी अध्यक्षों के चयन के लिए उठाया कदम

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों के चयन के लिए कुल 69 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि यह कदम संगठन सृजन अभियान के तहत उठाया गया है। छत्तीसगढ़ में 17, राजस्थान में 30 और तेलंगाना में 22 प्रेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये प्रेक्षक जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।

छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रेक्षकों में सप्तगिरि उलाका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आर. सी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, डॉ. नितिन राउत, श्यामकुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडधे, चरण सिंह सापरा, विकास ठाकरे, हिना कावरे, रीता चौधरी, रिहाना रियाज चिश्ती, अजमतुल्ला हुसैनी और सीताराम लाम्बा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा : कैंटर से टकराई कार दोनों वाहनों में लगी आग, पांच जिंदा जले

राजस्थान के लिए नियुक्त प्रेक्षकों में विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, गिदुगु रुद्र राजू, विकार रसूल वानी, यशोमति ठाकुर, यशपाल आर्य, भरत सिंह सोलंकी, कुलजीत सिंह नागरा, डॉ. अमी याज्ञनिक, अनिल चौधरी, सुभाष चोपड़ा, अशोक तंवर, परेश धनानी, राजेश तिवारी, सुखदेव भगत, सलीम अहमद, राजेश कछाप, पार्टी ने इन नियुक्तियों को जिला स्तर पर संगठन को सक्रिय और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

मनीष तिवारी और अमित मालवीय एक्स पर आमने-सामने
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के दक्षिण और पूर्वी एशिया में वंशवादी नेतृत्व के खिलाफ बढ़ते जन-विरोध पर बयान ने नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तिवारी के बयान को राहुल गांधी से जोड़ दिया । मनीष तिवारी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण और पूर्वी एशिया में जनरेशन एक्स, वाई और जेड अब हकदारी को स्वीकार नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें : मोरक्को में बनेंगे भारत के सुरक्षा उत्पाद विदेशी धरती पर पहले प्लांट का उद्घाटन

Related posts