भाजपा ने धर्मेंद्र को बनाया बिहार चुनाव का प्रभारी, केशव सह प्रभारी

बिहार चुनाव, बंगाल चुनाव, बीजेपी चुनाव प्रभारी, बीजेपी चुनाव प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, बिहार विधानसभा चुनाव, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, सीआर पाटिल, केशव प्रसाद मौर्य, बिप्लब देब, जेपी नड्डा, बीजेपी संगठन नियुक्ति, Bihar elections, Bengal elections, BJP election in-charge, BJP election in-charge, Dharmendra Pradhan, Bhupendra Yadav, Bihar assembly elections, West Bengal assembly elections, CR Patil, Keshav Prasad Maurya, Biplab Deb, JP Nadda, BJP organisation appointment,

भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल व बैजयंत पांडा को तमिलनाडु की जिम्मेदारी

नयी दिल्ली। बिहार चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे अहम सियासी राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा गुरुवार को की। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है जबकि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और गुजरात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सीआर पाटिल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा के लिए धर्मेंद्र प्रधान का चयन इसलिए खास है क्योंकि वे ओडिशा से आते हैं और पहले भी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में चुनावी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब सह प्रभारी होंगे। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की मजबूत पकड़ को तोड़ने के लिए भाजपा की यह रणनीति अहम है। वैसे भी अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं। तमिलनाडु के लिए भाजपा ने ओडिशा से सांसद बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है जबकि महाराष्ट्र से सांसद मुरलीधर मोहोल सह-प्रभारी होंगे। तमिलनाडु में भी साल 2026 में विधानसभा चुनाव हैं।

यह भी पढ़ें : लद्दाख हिंसा पर केंद्र का एक्शन सोनम वांगचुक के एनजीओ का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद

Related posts