फियरलेस बिजनेस का नया केंद्र बना यूपी, 17 हजार से अधिक स्टार्टअप: योगी

lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,CSIR Startup Conclave 2025, Uttar Pradesh Startup Ecosystem, Lucknow Startup Hub, Yogi Adityanath Startup Vision, Innovation and Research in UP, MSME and ODOP in Uttar Pradesh, Biotechnology Park Lucknow, Science Museum Lucknow, Jitendra Singh Science Minister, Global Tech and Innovation Hub UP,Uttar Pradesh news

प्रतिवर्ष 2 लाख करोड़ का निर्यात, ग्लोबल मार्केट में छाया हमारा प्रोडक्ट

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने बीते साढ़े आठ वर्षों में सुरक्षा का उत्कृष्ट वातावरण दिया है। यूपी फियरलेस बिजनेस का केंद्र बन चुका है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यूपी अग्रणी है। अब ट्रस्ट ऑफ डुइंग बिजनेस यूपी की नई पहचान है । व्यवसाय के लिए सुरक्षा, सुगमता और मजबूत इको सिस्टम जरूरी है और यह तीनों प्रदेश में मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल नीतियां नहीं बना रही बल्कि युवाओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों के विचारों को पंख दे रही है। सरकार हर योग्य स्टार्टअप के साथ खड़ी है। हम प्रयोगशाला से उद्योग तक युवाओं का साथ दे रहे हैं। हर शोध उत्पाद बने, हर उत्पाद उद्योग बने और हर उद्योग भारत की शक्ति बने ।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : वक्फ कानून बरकरार, कुछ प्रावधानों पर लगाई गई रोक

यही विकसित भारत और विकसित यूपी का मंत्र है। विज्ञान और तकनीक में जितना निवेश होगा, समाज उतना प्रगतिशील बनेगा और वही देश दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में 17 हजार से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें 8 यूनिकॉर्न शामिल हैं। इसके लिए सरकार सहायता भी दे रही है।

आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा स्टार्टअप
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी आज ग्लोबल टेक और इनोवेशन हब के रूप में स्थापित हो रहा है। स्टार्टअप और स्टैंडअप की यह व्यवस्था आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगी। उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि परंपरागत उद्योगों और एमएसएमई को तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग और मार्केट से जोड़ा गया। इसका नतीजा है कि आज यूपी से प्रतिवर्ष दो लाख करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है।

यह भी पढ़े : इस व्यक्ति के आगे विज्ञान ने भी टेके घुटने, 411 दिन बिना खाये रहा जिंदा

Related posts