मदीना के पास टैंकर से टकरायी बस, मृतकों में 17 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल, अधिकांश हैदराबाद के निवासी
रियाद / नई दिल्ली। सऊदी अरब में हुए एक सड़क हादसे में 45 भारतीयों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर हैदराबाद के निवासी थे। हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और हादसे में मरने वाले भारतीय उमराह यात्री हैं ।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक उमराह के लिए गए लोगों को लेकर बस मक्का से मदीना जा रही थी। इसी दौरान वह डीजल टैंकर से टकरा गई। हादसा स्थानीय समय अनुसार, सुबह करीब 1.30 बजे मुहरास या मुफरिआत इलाके में हुआ जो मदीना के करीब है। घटना के समय कई यात्री सो रहे थे। टक्कर लगते ही बस में आग लग गयी और लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें : इतिहास का सबसे अनोखा युद्ध, जब सिर्फ एक बाल्टी के लिए दो राज्यों में हुई थी जंग
हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने बताया कि बीती 9 नवंबर को हैदराबाद से 54 लोग उमराह के लिए जेद्दाह गए थे और इन लोगों को 23 नवंबर को वापस आना था। इन 54 में से चार लोग एक कार से मक्का से मदीना जा रहे थे और चार अन्य वहीं रुक गए। बाकी हादसे का शिकार हुई बस में सफर कर रहे थे। हादसे के समय बस में 46 लोग सवार थे। हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमें जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक 45 लोग मारे गए हैं और ये लोग 23 नवंबर को हैदराबाद लौटने वाले थे । एआईएमआईएम विधायक माजिद हुसैन ने भी बताया कि हमें जो शुरुआती रिपोर्ट मिल रही है, उसके तहत हादसे में 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं । हम पीड़ित परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से हादसे में मारे गए लोगों के शवों को वापस भारत लाने में मदद की अपील की है ।
तेलंगाना हज समिति ने स्पष्ट किया है कि दुर्घटना में 45 लोग मारे गए हैं। ये सभी हैदराबाद के निवासी है। ये तीर्थयात्री चार एजेंसियों के माध्यम से वहां गए थे । मक्का की तीर्थयात्रा के बाद, वे मदीना के लिए रवाना हुए। दुर्घटना के समय बस में 45 लोग सवार थे।
सभी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतकों में 17 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं। हज समिति ने बताया कि सभी हैदराबाद के रहने वाले थे। ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक मल्लेपल्ली, बाजारघाट, आसिफनगर और अन्य इलाकों के हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब में हुए हादसे में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
