ट्रम्प का ऐसा गोल्फ कोर्स जहां अमेरिका अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी

"Donald trump, america, g20 summit, miami, golf club, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, जी-20 शिखर सम्मेलन, मियामी, गोल्फ क्लब

वाशिंगटन। अमेरिका अगले साल 2026 में विश्व नेताओं के समूह-20 (जी-20) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के फ्लोरिडा के डोरल स्थित गोल्फ कोर्स और स्पा में करेगा। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मियामी में जी-20 सम्मेलन आयोजित करने के अपने निर्णय की घोषणा की।

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रप ने शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जिम्मा राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट को सौंपा है। राष्ट्रपति ने कहा कि वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट इस सम्मेलन का एजेंडा तैयार कर रहे हैं। इसके बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप डोरल में इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी “लागत पर” करेंगे। विदेश विभाग या किसी विदेशी सरकार से कोई लाभ नहीं लेंगे। यह सम्मेलन 14-15 दिसंबर, 2026 को आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वेनेजुएला और अमेरिका में बढ़ी तनाव, 48 घंटे में दूसरी बार विध्वंसक पोत यूएसएस जेसन डनहम के आसपास सैन्य विमान उड़ाए

ट्रंप ने 150 मिलियन डॉलर में खरीदा था

ट्रंप ने 2020 में इस रिसॉर्ट में जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई थी। व्यापक आलोचना के बाद उन्होंने यह विचार त्याग दिया। अंततः, कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कारण इस सम्मेलन को रद्द कर दिया गया और वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। यह रिसॉर्ट ट्रंप ने 2012 में 150 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

चार गोल्फ कोर्स हैं

यह पहली बार 1960 के दशक में खुला था। मेट्रो मियामी के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित यह मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उड़ान मार्ग के नीचे स्थित है। इसमें चार गोल्फ कोर्स, 48,000 वर्ग फीट का एक स्पा, 125 फीट की स्लाइड वाला एक विशाल पूल और 24,000 वर्ग फीट से अधिक का एक बॉलरूम शामिल है। मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज़, ट्रंप की घोषणा के समय ओवल ऑफिस में मौजूद रहे।

सबसे बड़ा आर्थिक मंच

जी-20 एक आर्थिक मंच है, जिसमें 19 देश और दो अन्य समूह यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ शामिल हैं, जो दुनिया की अधिकांश सबसे बड़ी विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। जी-20 वेबसाइट के अनुसार, सदस्य देशों की वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 85फीसद और वैश्विक व्यापार में 75फीसद से अधिक की हिस्सेदारी है। यह जी-7, जिसमें अमेरिका, कनाडा, जापान और अन्य यूरोपीय शक्तियां शामिल हैं की तुलना में बड़ा और भौगोलिक रूप से अधिक विविध है।

यह भी पढ़ें : भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे ने सपरिवार किए श्रीराम लला के दर्शन

बैठक का स्थान सदस्य देशों के बीच बदलता रहता है और इस वर्ष का जी-20 सम्मेलन नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में होगा। ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह इसमें शामिल होने की योजना नहीं बना रहे हैं।

पोलैंड के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को निमंत्रण

राष्ट्रपति ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पोलैंड के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति करोल नवरोकी को अगले वर्ष के जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका “अपने मेजबान वर्ष के लिए मूल सिद्धांतों पर वापस लौटेगा, शिखर सम्मेलन और उससे जुड़ी कार्यप्रणालियों को सुव्यवस्थित करेगा और एजेंडे को जी-20 के आर्थिक विकास और वित्तीय स्थिरता के मूल लक्ष्यों के साथ संरेखित करेगा।” अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि “अतिथियों की सूची हाल के जी-20 शिखर सम्मेलनों की तुलना में छोटी होगी।”

यह भी पढ़ें : यूपी के हर मंडल में होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, प्रदेश बनेगा एविएशन पावर सेंटर

Related posts