वो रहस्यमयी सड़क, जो दिन में सिर्फ दो घंटे ही दिखती है, फिर हो जाती है गायब !

Passage du Gois France,disappearing road France,Noirmoutier Island,tidal road France,unique natural phenomena।,Atlantic coast France

नई दिल्ली। दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब चीजें मौजूद हैं। आप ढूंढने निकलेंगे तो बहुत कुछ ऐसा मिल जाएगा, जिसके बारे में हमने कभी सुना भी नहीं होगा। आज एक ऐसी ही अनोखी सड़क के बारे में आपको बताएंगे, जो अपने आप ही प्रगट होती है और अपने आप ही गायब भी हो जाती है। ये जिस जगह पर मौजूद है, वहां लोगों के लोगों के लिए ये रहस्य नहीं सामान्य बात है।

यूरोपियन देश फ्रांस में एक ऐसी भी सड़क है, जिसका लोग रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सिर्फ 2 घंटे के लिए। 2 घंटे के बाद सड़क को ढूंढना भी नामुमकिन हो जाता है क्योंकि ये गायब हो जाती है। ये सड़क फ्रांस के अटलांटिक कोस्ट पर मौजूद नोइर मौटीयर (Noirmoutier ) आइलैंड को मेनलैंड से जोड़ती है । दिखती है, फिर गायब हो जाती है सड़क फ्रांस की इस सड़क को ‘पैसेज डू गोइस’ (Passage du Gois) नाम से जाना जाता है। फ्रेंच भाषा में गोइस का मतलब होता है- जूते गीले दो बार सड़क सिर्फ एक या दो घंटे के करते हुए सड़क पार करना ।

इस सड़क की लंबाई कुल 415 किलोमीटर है और साल 1701 में इसे पहली बार फ्रांस के नक्शे पर देखा गया था। इस सड़क को पार करना तब खतरनाक माना जाता था क्योंकि दिन में लिए दिखती थी और फिर इसके दोनों किनारों से पानी का स्तर बढ़ने की वजह से ये गायब हो जाती थी । दरअसल सड़क टाइड यानि समुद्र के ज्वार की वजह से ज्यादातर वक्त पानी में डूबी रहती है।

यह भी पढ़ें : ठंड से जम जाएगा यूरोप ! भारत, अमेरिका और अफ्रीका पर होगा ऐसा असर, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Related posts