भारतीय पर्व दीपावली पर अब दूर देश कैलिफोर्निया में भी होगा सार्वजनिक अवकाश, विधानमंडल में विधेयक पारित

in which countries diwali is an official holiday, दिवाली पर किस देश में हुई है ऑफिशियल छुट्टी, किस देश में दिवाली पर रहती हैं छुट्टियां, और देशों में कैसे मनाते हैं दिवाली, किन देशों में रहते हैं भारतीय, how many countries celebrate diwali, Countries That Celebrate Diwali Outside India

सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) अमेरिका। कैलिफोर्निया विधानमंडल ने पिछले हफ्ते दिवाली पर सरकारी छुट्टी घोषित करने वाले विधेयक-268 को पारित कर दिया। गर्वनर के इस पर हस्ताक्षर होते ही दिवाली को राज्य की आधिकारिक अवकाश सूची में शामिल कर लिया जाएगा। इस तरह पेंसिल्वेनिया और कनेक्टिकट के बाद कैलिफोर्निया दिवाली पर आधिकारिक अवकाश घोषित करने वाला तीसरा राज्य बन सकता है। लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह विधेयक सामुदायिक कॉलेजों और पब्लिक स्कूलों को दिवाली पर बंद रखने का अधिकार देगा। राज्य के कर्मचारियों को दिवाली के दिन छुट्टी…

Read More