मुंबई । अमेरिका के जवावी शुल्क को लेकर चिता के वीच सोमवार को भारत समेत दुनियाभर के वाजारों में वड़ी गिरावट आई। स्थानीय शेयर बाजार में वीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक का गोता लगा गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक लुढ़क गया। दस माह में यह शेयर बाजार में सवसे बड़ी गिरावट है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाए जाने और चीन के जवावी कदम से आर्थिक नरमी की आशंका के वीच वाजार में गिरावट आई है। तीस शेयरों पर आधारित वीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोवारी सत्र में गिरावट रही और यह 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। कारोवार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक यानी 5.22 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत टूटकर 22,161.60 अंक पर बंद हुआ। कारोवार के दौरान एक समय निफ्टी 1, 160.8 अंक तक लुढ़क गया
यह भी पढ़ें:देश में कुल बैंक खातों में 39.2% हिस्सा महिलाओं के पास