नव रात्रि में मोटरसाइकिल की करें खरीददारी, सुजुकी ने के दाम 18 हजार रुपये तक घटाए, नई दरें 22 सितंबर से होंगी प्रभावी

Suzuki motorcycle, Suzuki motorcycle price revision, Suzuki motorcycle new price, GST reform, GST reform news, Suzuki ne diya GST ke benefit, Suzuki ke products kitne saste, Suzuki ne ki GST reform ki ghosna, Suzuki scooter saste, Suzuki motorcycle sasti, auto news, auto news hindi, auto news zee business ,Suzuki Motorcycle, Suzuki, auto news, Auto news hindi

नई दिल्‍ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जीएसटी 2.0 सुधारों का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 18,024 रुपये तक की कटौती की है। ये नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वह जीएसटी ४दर में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने स्कूटर्स और बाइक्स की कीमतों में 18,024 रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने कहा कि 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी संशोधित कीमतों के साथ ग्राहक इस बचत का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले इस मेगा शो के लिए सेक्टरवार अलॉट हुआ एरिया

कंपनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों के साथ ही कलपुर्जों और अन्य सहायक उपकरणों की लागत में भी कमी आएगी। ये कटौती सरकार द्वारा 350 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा के बाद की गई है।

कंपनी के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष दीपक मुटरेजा ने कहा कि हम भारत सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों का स्वागत करते हैं, जो आम जनता के लिए परिवहन को और अधिक किफायती बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सत्र से ठीक पहले दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ आएंगे, लोगों के पास होगा ज्यादा पैसा: सीतारमण

Related posts