महोबा। यूपी के महोबा में 10 साल पुरानी रंजिश ने एक बार फिर खून की होली खेल दी। कालीपहाड़ी गांव में 10 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए मृतक के बेटों ने अपने पिता के हत्यारे की हत्या कर दी। यह वारदात उसी जगह अंजाम दी गई, जहां उनके पिता की हत्या हुई थी।
जानकारी के अनुसार, कालीपहाड़ी गांव निवासी जयपाल की हत्या 10 साल पहले हुई थी। इस मामले में गांव के ही बृजेंद्र राजपूत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट में अपील करने के बाद पिछले साल बृजेंद्र को जमानत मिल गई थी।सोमवार को आबकारी अधिनियम के एक मामले की तारीख पर बृजेंद्र महोबा गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।
मंगलवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। भारी वस्तु से सिर पर हमला कर उसकी हत्या की गई थी। मृतक के भाई सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि जयपाल के बेटे बबलू, अरुण, गौकरण ने अपने चचेरे भाइयों अर्जुन, पवन और एक रिश्तेदार महेश के साथ मिलकर बृजेंद्र का अपहरण कर हत्या कर दी।
हत्यारोपी बेटों ने मीडिया में दावा किया कि हां उन्होंने अपने पिता की हत्या का बदला ले लिया और उसी जगह पर हत्यारे की हत्या की है, जहां 10 साल पहले उनके निर्दोष पिता की हत्या हुई थी। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अपहरण के आरोपों की पुष्टि हो सकेगी।