विरोधियों के साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडों से सावधान रहें: मायावती

Akash Mayawati, Ambedkar Park मरम्मत, Bihar Punjab Haryana supporters, BSP achievements, BSP Rally 2025, double character SP, Mayawati Lucknow Rally, mayawati speech, Mayawati statements, Political Awareness, SP Criticism, upcoming elections news, uttar pradesh news, uttar pradesh politics, अबंडेकर मैदान रैली, कांशीराम योजनाएं, चुनाव तैयारी 2025, दोगला चरित्र बयान, पीडीए मुद्दा, बसपा कार्यकर्ता, बसपा शक्ति प्रदर्शन, बसपा समर्थक, मायावती लखनऊ रैली, योगी सरकार की तारीफ, राजनीति में सतर्कता, लखनऊ न्यूज़, लोकसभा चुनाव 2025, विधानसभा चुनाव UP, सत्ता आलोचना, सपा पर हमला, समाज के कमजोर

बसपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश – 2027 के लिए तन मन और धन से जुट जाएं

विशाल रैली के लिए कार्यकर्ताओं का जताया आभार

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर बयान जारी कर लखनऊ में नौ अक्टूबर को हुई रैली में आने वाले बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया साथ ही यह आह्वान किया कि 2027 के चुनाव की तैयारी में तन, मन और धन से जुट जाएं। इसके साथ ही यह भी कहा कि कार्यकर्ता विरोधियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सजग व सावधान रहें ।

जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी रोड पर बीएसपी की सरकार द्वारा निर्मित किये गये मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल में हुये महाआयोजन में अपने खून- पसीने की कमाई से हर उम्र के आये लोगों में भी खासकर युवाओं व महिलाओं की रिकार्ड तोड़ भीड़ देख होश उड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि उनके जोश और उमंग के साथ-साथ यूपी के अगले चुनाव में अपनी बहनजी की पांचवीं बार सरकार बनाने के लिये जिद के साथ काम करने के गगनचुम्बी नारों आदि के साथ व्यक्त किये गये दृढ़ संकल्प को देखकर विरोधी पार्टियों और संगठनों आदि की नींद व उनके नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक हैं और इस क्रम में इनकी बेतुकी बातें एवं बयानबाजी को महत्व ना देकर इनके बारे में कुछ ना कहा जाये तो यही बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें : जन समुद्र के सामने मायावती की हुंकार : योगी का आभार,अखिलेश पर अपशब्दों से वार!

उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी बहुजन समाज के लोग अपने वोटों के बलबूते पर शोषित से शासक वर्ग बनकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का सपना पूरा करने के लिए कितने तत्पर व संघर्षशील हैं। इसकी स्पष्ट झलक कल उन लोगों ने यूपी सहित पूरे देश को दिखा दी है। अब उन्हें विरोधियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सजग व सावधान रहते हुये आगे अपने मिशन 2027 में पूरे तन, मन, धन से लग जाना है, यही संदेश है।


मायावती ने कहा कि साथ ही मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में हुये महाआयोजन में, इनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ – साथ बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए यूपी के सभी 75 जिलों के गांव-गांव व शहर-शहर से बीएसपी के लाखों- लाखों की संख्या में पार्टी के लोग पहुंचे थे जिनको सुरक्षित लाने व वापस ले जाने में यूपी बीएसपी यूनिट के हर स्तर के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान एवं भागीदारी के लिए का पूरे तहेदिल से बहुत-बहुत आभार, शुक्रिया व धन्यवाद ।

यह भी पढ़ें : ट्रम्पको ‘ना’ वेनेजुएला की मारिया को शांति का नोबेल अवॉर्ड मिला

Related posts