कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाई संघ की प्रार्थना

DK Shivakumar,RSS prayer,Karnataka Assembly,नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे,Karnataka politics,Chinnaswamy Stadium,BJP Karnataka,Congress Karnataka,political surprise,assembly session

उपमुख्यमंत्री ने नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाकर विपक्ष को चौंकाया

बेंगलुरू। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर विधानसभा में चर्चा के दौरान अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना गाकर सभी को चौंका दिया। विधानसभा में अचानक संगीत की धुन ने सदन को आश्चर्यचकित कर दिया, जब शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गान “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे” की कुछ पंक्तियां गाईं, जिसका 76 सेकेंड का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। कांग्रेस नेता शिवकुमार का यह गान तब सामने आया जब भाजपा के विधायकों ने उन पर भगदड़ के लिए ‘जिम्मेदार’ होने का आरोप लगाया।

सदन में सभी को हंसाते हुए गुरुवार को शिवकुमार ने “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिंदुभूमे सुखं वर्धितोहम्.. ” गाया। विपक्ष ने इस प्रार्थना का स्वागत करते हुए मेजें थपथपाईं, लेकिन कांग्रेस खेमे में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया था। भाजपा के विधायक वी. सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, “उम्मीद है कि ये पंक्तियां रिकार्ड से नहीं हटाई जाएंगी।” शिवकुमार ने यह जानना चाहा कि क्या सरकारें कभी ऐसी घटनाओं के समय जिम्मेदारी लेती हैं। उन्होंने कहा, “आपको गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने जल्द (भगदड़ के बाद) कदम उठाए और पुलिस अधिकारियों और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कार्रवाई की।”

यह भी पढ़ें : 29 लोगों पर दर्ज कराये रेप-एससी/एसटी के फर्जी केस, जाने कैसे मिली वकील को आजीवन कारावास की सजा

भाजपा में जाने से इन्कार, कहा- मैं जन्म से कांग्रेसी जैसे ही डीके शिवकुमार का वीडियो वायरल हुआ, उनके भाजपा की ओर झुकाव के सवाल उठने लगे। इसके बाद शुक्रवार को शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि वह एक कट्टर कांग्रेस नेता हैं। उन्होंने कहा, “मैं जन्म से कांग्रेस का सदस्य हूं, भाजपा- संघ के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं है।” उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मेरा खून कांग्रेस है और मेरी जिंदगी कांग्रेस है। मुझे राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है और मैं पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा हूं।

” जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके संघ गान गाने के कारण भाजपा और संघ के साथ हाथ मिलाने की चर्चा हो रही है, तो उन्होंने कहा, “मैं सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से उनके साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं है। मैं एक राजनीतिक नेता के रूप में भाजपा और जदएस के बारे में शोध करता हूं। मैंने संघ के बारे में भी शोध किया है।”

यह भी पढ़ें : 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा होगा : अनिल राजभर

Related posts